logo

यूपी में अगले साल कब हो सकते हैं विधानसभा के चुनाव कब तक बन जाएंगे नए सीएम: जानिए

देश की राजनीति में एक कहावत है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है और ऐसा हो भी क्यों ना जिस प्रदेश में 75 जिले 403 विधानसभा सीटें 80 लोकसभा सांसद 31 राज्यसभा सीटें हो।

उसकी राजनीति की देश में अलग ही अहमियत हो जाती है देश के इस सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कुछ महीने के भीतर ही सियासी दंगल की शुरुआत हो जाएगी चुनाव की आमद देख सभी राजनीतिक दलों ने जमीन के साथ-साथ सियासी गणित पर काम करना शुरू कर दिया है।

बयानों और दौरों की राजनीति के बीच सबसे बड़ा सवाल अभी भी है कि आखिर यूपी में चुनाव कब होंगे इस सवाल का सटीक जवाब तो तब मिलेगा जब चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा..?

2022 मैं कब हो सकते हैं चुनाव: उत्तर प्रदेश में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च 2022 तक है। इसका सीधा मतलब है यह है कि इससे पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी हो कर नई सरकार का गठन होना लाजमी है यानी नए मुख्यमंत्री का शपथ इससे पहले हो जाएगा। साथ 2022 में 18वीं विधानसभा के लिए वोटिंग होगी 14 मार्च 2017 को 17 वी विधानसभा का गठन हुआ था बीते दो चुनाव के आधार पर कह सकते हैं कि जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी की शुरुआत से लेकर मार्च के पहले हफ्ते तक उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी..?

1
14662 views
  
6 shares